एंड्राइड स्मार्टफोन में हम कई बार किसी एप्लिकेशन को बार-बार डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं। किंतु हर बार रिस्ट्रेक्टेड एप शो होता है और एप डाउनलोड नहीं होता। तो यूजर्स को इसके लिए परेशान होने या फिर सर्विस सेंटर भागने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ऐसे में कुछ साधारण टिप्स के माध्यम से आप रिस्ट्रेक्टेड एप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हमने रिस्ट्रेक्टेड एप्स डाउनलोड करने के ऐसे ही कुछ टिप्स सुझाए हैं।
एक्टिवेट करें अननोन सोर्स।
यदि आपके फोन अननोन सोर्स एक्टिवेट नहीं है तो आपको कुछ एप्स डाउनलोड करने में समस्या आएगी। इसके लिए सबसे पहले फोन में अननोन सोर्स के आॅप्शन को एक्टिवेट करें। जिसके लिए सबसे पहले:।
स्टेप 1. फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2. सेटिंग में सिक्योरिटी मैन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां आपको अननोन सोर्स का आॅप्शन मिलेगा।
स्टेप 4. वहां आॅन के बटन पर क्लिक कर आप अननोन सोर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं।
अननोन सोर्स को एक्टिवेट करते ही आप किसी भी एप और एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
किंतु ध्यान रखने वाली बात है कि अननोन सोर्स को एक्टिवेट करने के बाद सिक्योरिटी से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है। क्योंकि डाउनलोडिंग के दौरान फोन में वायरस भी आ सकता है।
एपीके फाइल करें डाउनलोड।
आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में यदि गूगल प्ले से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप उसे साइड लोडिंग के माध्यम से इंस्टॉल कर सकते है। इसके लिए पहले आपको पीसी या किसी डिवाइस में एपीके फाइल डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 1. सबसे पहले एपीके डाउनलोडर वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. वहां गूगल प्ले स्टोर से एप का यूआरएल कॉपी करके पेस्ट करें।
स्टेप 3. यूआरएल पेस्ट करने के बाद नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें।
एपीके फाइल को एंडरॉयड फोन में करें ट्रांसफर।
डाउनलोड की गर्इ् एपीके फाइल को अपने एंडरॉयड फोन में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले।
स्टेप 1. अपने एंड्राइड फोन को यूएसबी के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
स्टेप 2. एपीके फाइल को ट्रांसफर करें।
स्टेप 3. ट्रांसफर के लिए आप ईमेल का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 4. ईमेल की गई एपीके फाइल को ड्रॉपबॉक्स में ओपेन करें।
स्टेप 5. जिसके बाद आपको फोन में इंस्टॉल का आॅप्शन मिलेगा।
स्टेप 6. वहां क्लिक कर फाइल को इंस्टॉल करें।
स्टेप 7. इंस्टॉल होते ही आप उस एप को अपने फोन में आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Joe Maring / Digital Trends The Pixel Watch and Pixel Watch 2 now have the Wear OS 5 upgrade available from Google. Nevertheless, the update has caused problems for a few customers. Fortunately, it might be a simple repair. Reddit and Google's support forums claim that the problem appears as soon as Wear OS 5 is set up on the watch. Some users then have a blank screen with a disconnected Bluetooth icon at the bottom. The Verge and Android Police advise users to do a quick boot reset in order to fix the problem. You should scroll down and select Restart after holding down the watch's crown for three seconds, according to Google. You can try a hard reset if the preceding approach isn't successful in solving the problem with your watch. Press and hold the side button and the watch crown at the same time for approximately 20 seconds to accomplish this. Following this action, the Google logo ought to show up on the screen. Do you still experience issues? Resetting from FastBo...
Comments
Post a Comment