1-उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं जिसे आप काम में नहीं लेते
2-इस दुनिया का एकमात्र सच ज्ञान है और एक मात्र बुराई है अज्ञान
3-ज्ञानी कभी किसी व्यक्ति कि स्वतंत्रता , समानता , सम्मान और स्वायत्तता को भंग नहीं कर्ता है
4-अपनी अज्ञानता का अहसास होना ज्ञान की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है
5-जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता, दुःख के बिना सुख नहीं होता
6-बिना गुरु के ज्ञान नही होता , बिना अनुभव के कोरा शाब्दिक ज्ञान अंधा है।
7-अल्प ज्ञान खतरनाक होता है, उपदेश देना सरल है, उपाय बताना कठिन।
8- ज्ञान तीन तरह से प्राप्त किया जा सकता है-
पहला मनन से जो सर्वश्रेष्ठ है, दूसरा अनुसरण से जो सबसे आसान है, तीसरा अनुभव से जो कि कड़वा है
Comments
Post a Comment