शराबी आदमी
एक शराबी आदमी रोजाना शिव जी के मंदिर में पूजा करने जाता था , एक दिन वहां के पुजारी ने सोचा.. लगता है ये बेहोशी की हालत में आता है और उल्टा सीधा पूजा पाठ करके चला जाता है
उसने उस शराबी की परीक्षा लेने की सोची और शिव जी मूर्ती की जगह गणेश जी की मूर्ती रख दी..!
दूसरे दिन जब शराबी आदमी मंदिर में आया तो उसने शिव जी की जगह गणेश जी की मूर्ती देखी और पूजा पाठ वैगरह करने लगा जैसे वह हमेशा करता था..पुजारी ये सब छुपकर देख रहा था
शराबी आदमी जब अपना पूजा पाठ ख़तम करके जाने लगा
तो गणेश जी से बोला-" बेटा छोटू...! daddy आये तो बता देना अंकल आये थे और हाँ ये सारे लड्डू अकेले ही मत खा जाना daddy को भी दे देना ..by by कल मिलते हैं
.
.
बेचारा पुजारी अभी तक बेहोश है☻☻☻☻
Comments
Post a Comment