पत्नी ने पति की टांग तोड़ दी
पति लगड़ाते हुए घर से बाहर निकला
सास – क्या हुआ दामाद जी
पति – आपकी बेटी ने टांग तोड़ दी
सास – ओह, शाम को जल्दी घर आ जाना
आपके साले को देखने लड़की वाले आ रहे हैं
पति –अरे मेरी खुद की choice इतनी खराब थी
दूसरे का decision मैं क्या लूँगा
पत्नी (सुबह) – उठो जी कब तक सोगे
पति – तो कमबख्त लात क्यों मारती है
पत्नी – कल से तुम आँगन में सोना
पति – क्यों ?
पत्नी – कल मेरी सहेली आ रही है
बैडरूम में वो मेरे साथ सोएगी
पति – ठीक है,
जब मैं अपनी सहेली लाऊँ तो तू भी आँगन में सो जाइयो
लड़की ने होटल में फोन किया
वेटर – मैडम आपको क्या मंगाना है ?
लड़की खुश होकर – एक बर्गर, एक कोकाकोला
वेटर – मैडम और भी कुछ चाहिए
लड़की शरारत करते हुए –
एक बॉयफ्रेंड मिल सकता है?
वेटर बेहोश
बेटी – बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ
बाप – जाने कहाँ कहाँ घूमती रहती है दिन भर
बेटी (शाम को) – पापा आप कहते थे ना कि
काम इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे
बाप – हाँ तो
बेटी (शरमाते हुए)-
लो मैं माँ बनने वाली हूँ
बाप बेहोश
Comments
Post a Comment