इस लेख में विद्याथियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार दियें है, पिछलें लेख में हमने Students के लिए Study Tips यह लेख यह पब्लिश किया था, आशा करते हैं की उसी तरह आपको यह भी लेख पसंद आयेंगा….
१.“जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह पाच मिनट के लिए मुर्ख रहता है, पर जो प्रश्न पूछता ही नहीँ वो जिंदगीभर के लिए मुर्ख बन जाता हैं.”
२.“जिस छात्र को किसी विषय में सबसे ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना है, तो उसे सबको पहले ज्ञान देना भी होंगा..”
३.“अगर किसी और की तुलना में आप को सफलता के लिए ज्यादा वक्त लग रहा है, तो बिलकुल भी निराश नहीं होनी चाहियें, क्योकि…. घर बनाने से ज्यादा वक्त बंगला बनाने में लगता है.”
४.“एक छात्र को अपने स्कुल के समय सिर्फ और सिर्फ अपने पढाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहियें, वरना बाद ने उसपर और कोई ध्यान नहीं देंगा.”
५.“जिस छात्र को ज्ञान की लालसा हैं, उसे हर चीज ज्ञानवर्धक ही नजर आती हैं.”
Comments
Post a Comment