पप्पू टेम्पो चलाया करता था , किस्मत से वो एक दिन हवाई जहाज का पायलट बन गया।
आसमान में जाते ही उसका हवाई जहाज खराब मौसम के चलते हवा मे उल्टे-सीधे गोते खाने लगा।
सारी सवारियाँ चिल्लाने लगी और उन्हे लगने लगा कि आज तो उनकी अंतिम यात्रा है..!!
तभी पप्पू भागा-भागा सवारी के कैबिन मे गया और बोला कि मुझे ये सब की आदत है , तुम सब आराम से बैठो।
पप्पू ने अपना सारा अनुभव लगा के आसमान मे और फिर नीचे लाते हुए पहाड़ों के बीच से बचते-बचाते आड़े-तिरछे उल्टे-सीधे कट मार के विमान को बचा कर एअरपोर्ट पर सही सलामत लैंड करवा दिया।
नीचे उतरते ही पप्पू का बड़ा जोरदार सत्कार व स्वागत किया गया और उससे पुछा गया कि उसने ऐसा टैलंट और अनुभव कहा और कैसे प्राप्त किया...??
कसम से आंखों मे खुशी के आंसू आ गये पप्पू का जवाब सुनकर ....!!
पप्पू बोला - " पहले मैं शहर में टेम्पो चलाता था।"
Comments
Post a Comment