लड़की रोती हुई डॉक्टर के पास पहुँची
लड़की – डॉक्टर साहब मुझे ठीक कर दो
डॉक्टर – क्या हुआ है तुम्हें
लड़की – मैं 25 साल की हो गयी
पर मेरे बच्चे नहीं हुए
डॉक्टर – शादी को कितने साल हुए
लड़की –
अभी शादी नहीं हुई 😁 😆
डॉक्टर – तो कमबख्त तो शादी तो कर ले पहले 😝 😛
2.संता भागा हुआ डॉक्टर के पास आया
संता – डॉक्टर साहब बड़ी मुसीबत में फंस गया हूँ
डॉक्टर – आराम से बैठो बताओ क्या हुआ
संता – मुझे आजकल नूडल्स जैसी पोट्टी आती है
डॉक्टर – ठीक है मैं चैक कडॉक्टर – साले पोट्टी करते टाइम चड्डी तो उतार लिया कर
तेरी चड्डी में छेद हैं 😝 😛
3.लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की –
5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं
डॉक्टर बेहोश 😝 😛
4.
10 डॉक्टर मिलकर एक हाथी का ऑपरेशन कर रहे थे
आपरेशन के बाद,
डॉक्टर – कम्पाउंडर जल्दी इधर आ
कम्पाउंडर- क्या हुआ डॉक्टर साहब
डॉक्टर – चेक करो सारे औजार हैं या नहीं
कुछ हाथी के पेट में तो नहीं छूट गया
कम्पाउंडर-
औजार तो सारे यहीं हैं
लेकिन डॉक्टर शर्मा कहीं दिखाई नहीं दे रहे 😁 😆
Comments
Post a Comment