सास बहू से: उठ जा हेरोयिन
देख सूरज कबका निकल आया है..
बहू: रिलॅक्स, मम्मी जी
वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना !!
______________________________
पड़ोसी: यार तेरे घर से रोज़ हँसी की आवाज़ आती है
इस खुश हाल ज़िंदगी का राज़ क्या है?
आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाय तो वो हँसती है,
ना लगे तो मैं हंसता हूँ.
खुदा का शूकर है, हँसी खुशी ज़िंदगी गुज़र रही है
_______________________________
टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
.
.
.
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स..?
Comments
Post a Comment