1. सरदार जी का नया कारनामा
सरदार को गली में 100 रुपये का नोट पड़ा मिला..
जिस पर लिखा था--I LOVE YOU
खुश होकर सरदार ने अपनी जेब से 1000 रुपये का नोट निकाला
और उस पर
SAME TO YOU लिख कर वहीं पर छोड़ दिया।
2. भारत रत्न के हक़दार वो बुज़ुर्ग भी है..
जिन्होंने एक ही गाँव में पीपल के नीचे चारपाई पे बैठ के अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी
और डायलॉग मारते हैं
अरे हमें न सिखाओ,हमने पूरी दुनिया देखी है
3. टीचर – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर – पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर – लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।
Comments
Post a Comment