पति - पत्नी के मज़ेदार चुटकुले
पत्नी - सच बताओ ये काम वाली बाई
के साथ तुमने क्या लफड़ा किया ?
पति - क्या बकवास कर रही हो ?
पत्नी - कल-तक तो मुझे मेमसाब कहती थी
और आज दीदी बुला रही है क्यों ?
पति - काश में गणपति होता तो तुम
मेरी रोज पूजा करती और लड्डू खिलाती
पत्नी - हां , काश तुम गणपति होती तो
में हेर साल गणपति लाती और उनका विसर्जन करती
ऑफिस में बैठे पति ने फेसबुक पोस्ट किया
'' पंछी बन उड़ता फिरू मस्त गगन में ''
सामने से पत्नी से कमेंट की '' धरती छूते ही धनिया लेते आना
अपने भवन में वरना एक भी बाल बचने नहीं दूंगी तुम्हारे चमन में
Comments
Post a Comment