1) एक बार पत्नी से परेशान एक पति ने आत्महत्या करने की सोची और दिल मजबूत करके पांच मंजिल ऊंची छत पर चला गया। उसने तय कर लिया था कि आज वह छलांग लगा कर ही दम लेगा।
पति की मंशा भांप कर पत्नी ने नीचे से आवाज दी, ‘’अजी सुनते हो, मेरी कुछ सहेलियां आई हैं। नीचे आ जाओ। मैं आपकी उनसे पहचान करा देती हूं।‘’
सुनकर छत पर खड़े पति ने कहा, ‘’अच्छा, उन्हें जाने मत देना। मैं नीचे आ रहा हूं।‘’
(2) मैं कुछ दिनों से बहुत परेशान हूं। मेरी परेशानी की वजह यह है कि मेरी मम्मी के हिसाब से मुझे मेरे दोस्त बिगाड़ रहे हैं।
और मेरे दोस्तों की मम्मियों के हिसाब से मैं उन्हें बिगाड़ रहा हूं।
ससुरा समझ नहीं आ रहा है कि डिफेक्ट कहां है?
(3) योगी सरकार से पहले लड़की को घर आने में देर हो जाती थी, तो घरवालों को चिंता होने लगती थी।
लेकिन राज काज बदलते ही लड़के को घर वापस आने में तनिक भी देर हो जाए, तो घरवालों को चिंता होने लगती है। ‘’कि कहीं धर तो नहीं लिया गया।‘’
(4) इस दुनिया में केवल 2 तरह के दोस्त होते हैं।
पहला क्लास वाले।
और दूसरा ग्लास वाले। बाकी सब माया जाल है।
(5) एक बार कंजूस लड़की दुकानदार से कहती है कि ‘’भइया, ऐसा साबुन दो, जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पर लाली भी आए।‘’
सुनकर दुकानदार ने नौकर से कहा, ‘’मैडम को ईंट का टुकड़ा दे दो। 10 साल में भी नहीं घिसेगा और बदन भी लाल हो जाएगा।‘’
Comments
Post a Comment