नई दुल्हन ससुराल पहुंची, जिस दिन उसे खाना बनाना था, सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले
बहु ने १० मिनट बाद सास से पूछा "मम्मी आप सोडा के साथ लेंगी या पानी के साथ…….
एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था ,कि "चुनौती किसे कहते हैं ?तो
पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा.
अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा......
कुंडलियो का मिलान कर के, पंडित जी बोले- बधाई हो, कुंडली तो एसे मिली हे, जेसे श्री राम ओर सीताजी की मिली थी।
इतना सुनते ही लड़की बोली – माँ मै इस लड़के से शादी नहीं करूंगी,
मैने तो यूरोप घूमने के सपने देखे हे , वन-वन भटकने के नहीं।…….
Comments
Post a Comment