पत्नी ( बड़े प्यार से ) - सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है , बताइये न , मैं क्या लगाऊं ?
.
.
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा ….☺☺☺ ???
---------------------------
आज पीने के बाद तो हद ही हो गई यारों ..
होटल समझ क़र अदालत में चले गए
सामने बेठा जजः बोला
ऑडर ऑडर...
हमने भी बोल दिया एक चना और दो क्वार्टर
--------------------------------
दो छात्र रात में पढ़ते हुए
पहला - कितने बजे हैं यार.???
दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर
सामने वाले गर्ल्स होस्टल में दे
मारा..
उधर से एक लड़की बाहर आई
और बोली -कमीनो!
अब तो सो जाओ, रात के दो
बज रहे है...
-------------------------
अगर Indian husband अपनी wife के लिए कार का दरबाजा खोले,
तो समझ जाओ की,
या तो कार नई है,
या wife नई है,
या फिर
wife उसकी नहीं है
-------------------------
मुसीबत में भी पत्नी से रूपये उधार न् लें
मैंने 2 साल पहले 20 हजार लिए थे
2 बार दे चुका हूँ
25 हजार अभी भी बाकी हैं।
Comments
Post a Comment