पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया
रिज़ल्ट आया A +
सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि
साली कामयाबी तो रग रग मे दौड़ रही है ..
तो स्कुल मे C क्यों मिलता था .....😜😜.
#
बाकी लोगों का संडे
मौज मस्ती में गुजरता है और
हम जैसे बेरोजगारों का
इस डर में गुजरता है कि
आज घर पर लेक्चर देने
कोई रिश्तेदार ना आ जाए .😣😂😂
#
क्या आपको पता है कि शादी में
जूता चुराने की रश्म क्यों जरुरी होती है...?
क्योंकि कहीं ऐनवक्त पर
दुल्हा भागने की कोशिश ना करे...!
😳😳😳
#
गधा: मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है
🐕 कुत्ता: तुम भाग क्यो नही
जाते
🐴 गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई 📖 नही करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे 🐴 से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं
Comments
Post a Comment