एक लड़की बोलने वाला तोता खरीदने गयी.
दुकान में एक तोते से उसने पूछा – “मैं कैसी लगती हूँ
तोता – “एकदम चालू
लड़की नाराज़ होकर दुकानदार से बोली –
“ये तोता तो बहुत बदतमीज है !”
दुकानदार ने तोते को पकड़कर पानी में डुबाया और पूछा
–
“बदतमीजी करेगा तोता – “नहीं
दुकानदार ने लड़की से कहा –
“आप फिर से बात करके देखिये
लड़की – “अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे
तोता – “तुम्हारा पति होगा
लड़की – “गुड…. और अगर 2 आदमी आयें तो
तोता – “तुम्हारा पति और देवर होंगे
लड़की – “अगर 3 आदमी आयें तो
तोता – “तुम्हारा पति, देवर और भाई.
लड़की – “वैरी गुड … अगर 4 आदमी आ गए तो
तोता (दुकानदार से) – “पानी ले आओ … मैंने पहले ही कहा था कि ये एकदम चालू है
Comments
Post a Comment