पिता- बेटा, तुम्हें कैसी पत्नी चाहिए ?
बेटा- पापा, मुझे चांद जैसी पत्नी चाहिए, जो रात को आए और सुबह चली जाए।
पिता- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से..
पिता- वो कैसे?
बेटा- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।
दरोगाजी ने अपने बेटे से पूछा- इतने कम नंबर क्यूं आये? आज से तेरा खेलना, टीवी देखना सब बंद!
बेटा- पापा, ये लो 100 रुपये और बात को यहीं पर खत्म करो.. !
Comments
Post a Comment