प्रेमिका प्रेमी से बोली –
बाबू आपको पता हैं, पहले मैं बहुत पतली थी,
मैं एकदम पेप्सी की बोतल जैसी थी।
प्रेमी बोला –
जानेमन तुम तो आज भी पेप्सी की बोतल जैसी ही हो।
प्रेमिका ख़ुशी से पूछती हैं –
सच में बाबू।
प्रेमी बोला –
हाँ, पहले 1 लीटर के जैसी थी, अब 2 लीटर के जैसी हो गई।
....
लड़की – आज मेरे घर पर मुझे देखने वाले आये|
लड़का – अच्छा|
लड़की – हाँ|
लड़का – फिर तुमने क्या किया ?
लड़की – करना क्या था, मैं अपने कमरे में उल्टे पैर वापिस भाग आई|
लड़का – ऐसा मत करती पगली,
अब वो समझ गए होंगे की तुम कौन हो| :-)
....
लड़का – तुम कहा हो यार मैं कब से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ|
लड़की – मैं घर पर ही हूँ|
लड़का – आज मिलना नहीं है ?
लड़की – मिलना है, रुको मैं अपनी छोटी बहन को दरवाजा खोलने भेजती हूँ|
लड़का – Ok Baby.
छोटी लड़की – आप मेरी दीदी से मिलने रोज आते हो,
आपकी कोई बहन नहीं है क्या ?
लड़का बेहोश|
Comments
Post a Comment