शरारती छात्र ने सीटी बजा दी:
प्रोफेसर ने क्लास रूम में एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा शरू की।
.
प्रोफेस ने जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे,
तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजा दी|
.
प्रोफेसर ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए,
प्रोफेसर ने पूछा, सीटी किसने मारी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
.
प्रोफेसर ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की,
क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ निकलने लगे,
सारे स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हो गए।
.
प्रोफेसर अचानक रुके गए, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और
बोले: चलो मैं आज तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ,
इससे हमारे बचे हुए समय का अच्छा उपयोग हो जाएगा।
.
सारे स्टूडेंट्स उत्सुकता और शांति के साथ कहानी सुनने लगे।
.
प्रोफेसर बोले: कल रात मुझे नींद नहीं आ रही थी,
तो मैंने सोचा चलो, कार में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ,
जिससे सुबह का मेरा समय भी बच जाएगा।
.
पेट्रोल पम्प से कार का टैंक फुल कराकर मैं आधी रात को
सूनसान पड़ी सड़कों पर कार ड्राइव का आनंद लेने लगा।
.
अचानक एक चौराहे पर, मुझे एक बहुत ही खूबसूरत लड़की,
अच्छी ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई।
.
मैंने कार रोकी और उस लड़की से पूछा कि,
क्या मैं आपकी कोई सहायता कर सकता हूँ,
तो उसने कहा कि, उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।
.
मैंने सोचा मुझे नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है ,
क्यों न मै, इसे इसके घर छोड़ देता हूँ।
.
वो मेरी बगल की सीट पर बैठ गयी।
रास्ते भर हमने बहुत बातें कीं।
वो बहुत इंटेलिजेंट थी,
और ढेरों टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था।
.
जब हम उसके बताये एड्रेस पर पहुचे, तो वह उतरने से पहले वो बोली कि,
वो मेरे नेचर, तेज़ दिमाग और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है,
और मुझसे प्यार करने लगी है।
.
मुझे भी वो बहुत भा गयी।
मैंने उसे बताया कि, मैं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हूँ।
.
वो इस बात से बहुत खुश हुई,
फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर दे दिया।
.
अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है,
और उसने मुझसे भी कि,
मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ।
.
मैंने उस से कहा कि, तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर मुझे बेहद खुशी होगी,
वैसे क्या नाम है तुम्हारे भाई का|
.
इस पर लड़की ने कहा कि,
बिना नाम बताए भी आप मेरे भाई को पहचान सकते हैं,
क्योंकि वो सीटी बहुत ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है।
.
जैसे ही प्रोफेसर साहब ने सीटी वाली बात की तो,
उसी समय क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ देखने लगे,
जिसने प्रोफ़ेसर की पीठ पर सीटी बजाई थी।
.
प्रोफेसर उस लड़के की तरफ घूमे और उसे घूरते हुए बोले,
बेटा, मैंने अपनी पी एच डी की डिग्री,
मटर छीलकर हासिल नहीं की है,
चुप-चाप क्लास से बाहर निकल जा|
‘My number one question to people is: what could you do differently?’ Composite: GNM design/Getty It's simple to get caught up in a vicious loop of disagreements and animosity with friends, family, your spouse, or coworkers. Here's how to get out of it. Healthy relationships require work, but what can you do when the links in a relationship really need to be repaired? Therapists offer the following guidance on how to improve relationships with all the people in your life, including your mother and manager. The key is communication Couples therapist Joanna Harrison practices privately and is employed by Tavistock Relationships. "I see a lot of resentments that arise as problems brewing," the woman continues. "Even in the most mundane situations, they will manage to express themselves." Harrison laughs, "It was so not about shoes," after a recent fight about shoe shine with her spouse. She says that one method to deal with this is to start asking e...
Comments
Post a Comment