पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
.......
.....
पत्नी हंसके: अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!!!!!!
😆😆😆😆😆😆
पति - अब तो मुझे शान्ति के साथ रहने दो
.......
पत्नी - आप शान्ति के साथ रहना चाहते हो तो मुझे भी आनंद के साथ रहना हैं।
😆😆😆😆😆😆
बंटी: ओए तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी?
........
पप्पू: अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
........
बंटी: तो?
पप्पू: जो आज तक किसी की ना हो सकी..वो मेरी क्या होगी?
😆😆😆😆😆😆
पत्नी ने पति को कहा: प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ....मुझे डर लग रहा है।
............
पति-: अच्छा !! बस अपनी ही चिंन्ता है.....मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ।
😆😆😆😆😆😆
Girl-: बीबी और गर्लफ्रेंड में क्या फर्क होता हे ?
Boy- यही कोई 20 किलो का.....
😆😆😆😆😆😆
पत्नी: शादी के पहले आप मुझे कहाँ कहाँ घुमाते थे....होटल, सिनेमा, आसपास के नजारे और न जाने क्या क्या ? और जब शादी हुई तो घर के बाहर भी नही लेके जाते...!!
पति: तूने कभी चुनाव के बाद प्रचार होता देखा है?
😆😆😆😆😆😆
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ...
छात्र- " मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!! "
.....
मास्टर जी बेहोश.
😆😆😆😆😆😆
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा - “दु:ख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें।
रमेश : ”बीवी हमेंशा घर में होती है, साली आती जाती रहती है ।"
..........
मास्टरजी ने रमेश के लिये भारतरत्न सिफारिश की है ॥
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
पत्नी ( बड़े प्यार से ) - सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है , बताइये न , मैं क्या लगाऊं ?
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा ….
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
माँ को इक्कीस साल लग जाते है जिस बेटे को "जेनटल" बनाने मे....
वाह ...वाह........वाह ...वाह . .
माँ को इक्कीस साल लग जाते है जिस बेटे को जेनटल बनाने मे......
और
बीबी को इक्कीस मिनट भी नही लगते......
उसी बेटे को "मेनटल" बनाने में।
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
पति (फ़ोन पर पत्नी से) : तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी : थैंक्स
पति : तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी : थैंक्यू सो मच डियर और बताओ क्या कर रहे हो?
पति :free था ,सोचा मजाक ही कर लु
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
एक बार पति पत्नी घूमने जा रहे थे , रास्ते मे गधा मिला।
पत्नी को मजाक सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार है- नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना था
बोला- ""ससुर जी नमस्ते""
Comments
Post a Comment